जानिए कौन हैं भारत के पांच बेहरतीन स्टॉक/ट्रेडिंग ब्रोकर इन 2023

0Shares
best stockbroker in india

स्टॉक मार्केट में पैसा निवेश करना एक अच्छा विकल्प है जो आपको अतिरिक्त आय प्रदान करता है। किंतु यदि आपने नोटिस किया हो तो इसके एडवर्टाइजमेंट में इसके जोखिम भरा होने का ब्योरा अवश्य दिया जाता है। इसका मतलब यह है कि आप चाह कर भी स्टॉक ट्रेडिंग खुद नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको सेबी द्वारा रजिस्टर्ड किसी अच्छे ब्रोकर के पास डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना जरूरी है तभी आप शेयर खरीद या बेच सकते हैं। अब सवाल यह होता है कि कौन सा ट्रेडिंग ब्रोकर सबसे अच्छा है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं। आखिरकार हम अपने मेहनत से कमाए हुए पैसों को इन्वेस्ट करके बढ़ाना चाहते हैं ना के इसके जोखिम की वजह से घाटे में जाना चाहते हैं। 

यदि आप गूगल करेंगे तो पाएंगे कि भारत में 300 से अधिक स्टॉक/ट्रेडिंग ब्रोकर है जो SEBI द्वारा रजिस्टर्ड है। ऐसे में आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि Best Stockbroker in India में कौन है जिस पर आप आंख बंद करके भरोसा कर सके। तो पहले यह जानना जरूरी है कि स्टॉक ब्रोकर या ट्रेडिंग ब्रोकर कौन होते हैं और उनकी पहचान कैसे की जाए।

स्टॉक ब्रोकर कौन होता है?

स्टॉक/ट्रेडिंग ब्रोकर एक रजिस्टर्ड एवं लाइसेंस धारी एंटिटी है जो अन्य निवेशकों के लिए शेयर खरीदने और बेचने का कार्य करता है| कोई भी निवेशक मार्केट में स्टॉक एक्सचेंज यानी कि बीएससी और एनएससी  से शेर को डायरेक्टली नहीं खरीद सकते हैं उन्हें किसी ब्रोकर की जरूरत होती है शेयर खरीदने तथा बचने के लिए इन्हीं ब्रोकर को स्टॉक ब्रोकर कहते हैं| स्टॉक ब्रोकर कोई व्यक्ति हो सकता है अथवा कोई कंपनी भी हो सकती है| इसे सेबी द्वारा रजिस्टर्ड होना जरूरी है| यह स्टॉक या ट्रेडिंग ब्रोकर शेयर खरीदने अथवा बेचने के लिए कुछ प्रतिशत चार्ज करते हैं जिसे ब्रोकरेज चार्ज कहा जाता है| 

भारत के शीर्ष पांच स्टॉक ब्रोकर इन 2023

जेरोधा (Zerodha)

जेरोधा एक अग्रणी भारतीय वित्तीय और स्टॉक/ट्रेडिंग ब्रोकर कंपनी है। इसकी शुरुआत 2010 में बेंगलुरु में हुई थी। इसमें लगभग चार मिलियन ग्राहक जुड़े हैं| भारतीय शेयर बाजार में डिस्काउंट ब्रोकरेज के अवधारणा को लेकर आने का श्रेय जीरोधा को ही जाता है। Zerodha ने बाजार की सबसे कठिन प्रतिस्पर्धा मुकाबला करने के लिए करने के लिए ₹20 प्रति ट्रेड ब्रोकरेज के मूल्य पर काम किया| यह कंपनी अपनी नवीनतम तकनीक एवं एफिशिएंट ट्रेडिंग के कारण एक अच्छा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के रूप में जानी जाती हैं|यह कंपनी कम ब्रोकरेज चार्ज पर कई सारी फैसेलिटीज कस्टमर को प्रोवाइड करती है यही कारण है कि यह टॉप फाइव स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी का हिस्सा है| कस्टमर की सहूलियत के लिए यह एल्गो ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर के साथ मोबाइल एप की सहूलियत भी देती है|

आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct)

यह भारत के ऑनलाइन ट्रेडिंग बाजार में अग्रणी ब्रांडों में से एक है| क्योंकि यह आईसीसी समूह से जुड़ा है इसलिए इसके पास बड़ा ग्राहक समूह है| स्टॉक ट्रेडिंग के अलावा यह वित्तीय वितरण उत्पादों, धन प्रबंधन सेवाओं, म्युचुअल फंड निवेश, बैंकिंग, अवधि जमा, बीमा उत्पाद, धन प्रबंधन सेवाओं जैसी सुविधा भी प्रदान करता है| यह एक अनोखी सुविधा के रूप में 3 इन वन खाता प्रदान करते हैं जिसमें बैंक खाता ट्रेडिंग खाता और डीमैट खाता तीनों ही जुड़े हुए होते हैं| बाजार में अपनी  धाक जमाए रखने के खातिर यह फ्री रिसर्च और मार्केट कंसल्टेशन फैसिलिटी प्रदान करते हैं| इसकी रियायती ब्रोकरेज योजना जिसका नाम ICICI direct NEO हैं भी एक अनूठी विशेषता है जो ग्राहकों को इसकी ओर आकर्षित करता है|  यह इंट्राडे और एफएंडओ के लिए प्रति ट्रेड ब्रोकरेज 20 रुपये और इक्विटी डिलीवरी के लिए 0.55% ब्रोकरेज लेता है। यह पहले वर्ष के लिए एएमसी शुल्क नहीं लेता है लेकिन दूसरे वर्ष से यह 700 रुपये शुल्क लेता हैइसकी अवॉर्ड विनिंग रियर्च टीम इसकी सबसे बड़ी ताकत है। यह चार्टिंग, एनालिटिक्स तथा वास्ट फंडामेंटल स्टेटस्टिकल रिपोर्ट प्रदान करने के साथ साथ एक यूज़र फ्रैंडली प्लेटफॉर्म देता है, ये सारी सुविधाएं इसे लोकप्रिय बनाती है। 

अपस्टॉक्स (Upstox)

उपस्टॉक्स की स्थापना 2011 में की गई थी। यह भारत की अग्रणी स्टॉक/ट्रेडिंग ब्रोकर कंपनी में से एक है। यह कंपनी ग्राहक को ऑनलाइन निवेश करने के लिए बेहद सरल प्लेटफार्म प्रोवाइड करती है। यह एक विश्वसनीय कंपनी है और इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि इसमें मिस्टर रतन टाटा जी ने फंडिंग किया हुआ है। उपस्टॉक्स आपको फ्री प्लेटफार्म देता है जिसमें आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं। पते की बात तो यह है कि उपस्टॉक्स आपसे कोई AMC नहीं लेता। तथा मेहज 20 रूपये के चार्जेज में ब्रोकरेज सर्विसेज ऑफर करता है.

एंजल वन (Angel One)

एंजेल वन एक नामी इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है। एंजल वन की वेबसाइट पर जाकर या मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके आसान प्रक्रिया के साथ अपना डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं। यहां आपको कोई अकाउंट ओपनिंग चार्ज नहीं देना होता साथ ही साथ पूरे 1 वर्ष तक के लिए कोई AMC चार्ज भी नहीं लगता है। Angle One आपको पहले 30 दिनों के लिए शून्य-ब्रोकरेज शुल्क प्रदान करता है और फिर रूपये 20 का शुल्क पर सर्विसेज देता है| वैसे तो  इस ऐप में अकाउंट खोलने तथा इसका इस्तेमाल करना बड़ा ही सरल है किंतु फिर भी यदि आपको इसमें कोई समस्या होती है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं। 

ग्रो (Groww)

ग्रो टेक इन्वेस्टमेंट एप्लीकेशन है जिसकी शुरुआत 2016 में की गई थी। यह भारत का एक प्रसिद्ध ऐप है जो तेजी से ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहा है। यह एक इन्वेस्टमेंट ऐप है जिसमें आप शेयर मार्केट में डिजिटल गोल्ड म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस पॉलिसीज को बेच वा खरीद सकते हैं। इस ऐप में ग्राहक की सुविधा अनुसार कई टेक्निकल फीचर्स है जो इन्वेस्टर्स को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करते है। पैसे जमा करने तथा विड्रा करने के लिए यह बहुत ही ईजी प्रोसेस प्रोवाइड करता है और दूसरी एप्स के कंपैरिजन में इसके चार्ज बहुत कम है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि Groww आपकी मदद से आप दूसरे देश में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। और इसमें अकाउंट ओपन करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता ना ही कोई AMC चार्ज देना होता है तथा आप रूपये 20 के शुल्क पर ट्रेडिंग सर्विसेज का लाभ उठा सकते है.

0Shares
Scroll to Top