Best child plan

Best Investment Plan for Your Child’s Future that Every Parent Should Invest

बच्चों के जन्म के साथ ही माता-पिता उसके सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने की प्लानिंग शुरू कर देते हैं। माता-पिता अपने पूरा जीवन यह सुनिश्चित करने में लगा देते हैं कि उनके बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो चाहे वह रहे अथवा नहीं। भविष्य की चिताओं में सबसे बड़ी चिंता उच्च शिक्षा तथा शादी की होती है जिसके समय पर्याप्त पैसा हो तो कोई व्यवधान नहीं आता। यदि आप भी अपने बच्चों के भविष्य को सुनिश्चित करना चाहते हैं तो आपको उसकी उम्र तथा जीवन के उद्देश्य के आधार पर इन्वेस्टमेंट का प्लान सिलेक्ट करना चाहिए। इन दिनों बच्चों के भविष्य को सुनिश्चित और सुरक्षित करने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद है। किन्तु जरूरत है तो सही वक्त पर प्लान करके निवेश शुरू करने की ताकि सही समय पर आपकी जरूरत पूरी हो सके और आप अपने बच्चों के भविष्य को लेकर निश्चिंत रहें। वैसे तो इन्वेस्टमेंट मार्केट में कई सारे चाइल्ड इन्वेस्टमेंट प्लान ऑप्शंस अवेलेबल है लेकिन आपको अपनी जरूरत और रिस्क उठा पाने की क्षमता को ध्यान में रखते हुए इन्वेस्टमेंट करना चाहिए।

बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस – Best Investment Options for Kids

फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम – Fixed Deposit Scheme

यदि आपकी रिस्क वहन करने की अत्यधिक क्षमता नहीं है तो फिक्स डिपाजिट(Fixed Deposit) बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने का एक शानदार इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है। इसकी अवधि 7 दिन से लेकर 10 साल तक रह सकती है अर्थात आप अपने बच्चों के भविष्य में लगने वाले अमाउंट को न केवल 10 साल के लिए सेव कर सकते हैं बल्कि बैंक के इंटरेस्ट के साथ उसे बढ़ा भी सकते है। वैसे तो फिक्स डिपॉजिट(FD) पर इंटरेस्ट बैंक के नियमों पर निर्भर करता है। हर बैंक के अपने इंटरेस्ट रेट है। फिर भी लगभग 2.9% से लेकर 5.50% तक का ब्याज मिल सकता है। Fixed Deposit करने से पहले अवधि का पूरा ध्यान रखें तथा इस बात की पुष्टि कर ले की आपको जिस समय पैसों की जरूरत हो उस समय तक आपकी एफडी मैच्योर हो जाए। यदि FD मैच्योर ना हो और आप पैसे निकालते हैं तो इसमें आपको घटा वहन करना पड़ता है। इसलिए टाइम की प्रॉपर प्लानिंग बहुत जरूरी है।

सुकन्या समृद्धि योजना – Sukanya Samriddhi Yojana

यदि आपके यहां बेटी है तो सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) आपके लिए एक उपयुक्त योजना है। यह योजना केवल 10 वर्ष तक की बच्ची हो के लिए है। 10 वर्ष से ऊपर की बालिका के लिए निवेश संभव नहीं है। स्कीम के तहत इन्वेस्टर 250 रुपए से लेकर  1.5 लाख तक का निवेश कर सकता है। बच्ची के 18 वर्ष की आयु होने पर यह धनराशि खाते में निकाली जा सकती है तथा 21 वर्ष की आयु पूरी होने पर वह स्वयं धनराशि निकल सकती है। इस स्कीम में निवेश करने पर लगभग 7.6% का रिटर्न मिलता है साथ ही इनकम टैक्स की धारा 80c के तहत छूट भी प्राप्त होती है।

रिपेरिंग डिपॉजिट – Recurring Deposit

रिकरिंग डिपॉजिट बच्चों के भविष्य के लिए निवेश की जाने के लिए एक कम जोखिम वाली उत्तम योजना है। यह स्कीम लगभग सभी बैंकों में और पोस्ट ऑफिस में अवेलेबल होती है। आप दोनों में से किसी भी एक जगह पर जाकर खाता खुलवा सकते हैं। वैसे तो विभिन्न बैंक अलग अलग रिटर्न्स स्कीम पे काम करते है फिर भी संभवतः आप 5.8% से 7.8% तक रिटर्न्स की उम्मीद कर सकते है। ज्यादातर बच्चों के लिए होने वाली  आरडी स्कीम्स क्षेत्र 80c के तहत टैक्स बेनिफिट भी अदा करती है।

म्युचुअल फंड – Mutual Fund

इन दिनों तेजी से जो ट्रेंड में चल रहा है वह विकल्प है म्युचुअल फंड (Mutual Fund) जिसमें SIP द्वारा इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। Mutual Fund में इन्वेस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इक्विटी में, डेट फंड में तथा दोनों में एक साथ अपने अमाउंट को परसेंट में डिवाइड करके इन्वेस्ट कर सकते हैं। यहां आपके पास यह ऑप्शन होता है कि यदि आप लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट कर रहे हैं तो पहले इक्विटी में इन्वेस्ट करके अपने अमाउंट को बढ़ने का पूरा ऑप्शन दे तथा समय रहते उसे सुरक्षित कर डेट फंड में ट्रांसफर कर दें। इक्विटी में रिस्क ज्यादा होने के साथ-साथ रिटर्न भी ज्यादा होते हैं। जब तक बच्चा छोटा है इक्विटी में इन्वेस्ट करके अमाउंट को रिस्क पर रखा जा सकता है तथा सही समय पर डेट के सुरक्षित फंड में ट्रांसफर किया जा सकता है। इसके रिटर्न मार्केट रेट पर डिपेंड करते हैं। Mutual Fund की कुछ पॉपुलर चाइल्ड बेनिफिट स्कीम निम्नलिखित है।

  • आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल चाइल्ड केयर
  • एचडीएफसी चिल्ड्रन गिफ्ट फंड्स
  • एसबीआई मैग्नम चिल्ड्रन बेनिफिट फंड
  • यूटीआई चिल्ड्रन कैरियर प्लान
  • टाटा यंग सिटीजन फंड

सार्वजनिक भविष्य निधि योजना – Public Provident Fund

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में आप 15 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं अर्थात यह दीर्घकालिक निवेश के लिए एक अच्छा उपाय है। ऐसे में यदि आपका बच्चा छोटा है तो आप उसके लिए 15 वर्ष के लिए PPF में इन्वेस्ट कर सकते हैं ताकि परिपक्व होने के समय संचित धन को आप अपने बच्चों की पढ़ाई अथवा उसके विवाह के लिए उपयोग कर सके। इस योजना पर ब्याज दर 7.9% की है तथा आयकर अधिनियम की धारा 80c के तहत छूट का लाभ भी मिलता है।

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

बच्चों के भविष्य के लिए इन्वेस्ट करने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक है

समय अवधि पर विचार – उपर्युक्त किसी भी स्कीम में इन्वेस्ट करने से पहले यह  तय करना अति आवश्यक है कि आप कितने समय के लिए निवेश करना चाहते हैं। समय अवधि के अनुसार उपयुक्त स्कीम का चयन करने से आप मैक्सिमम रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं तथा खुद को लॉस से भी बचा सकते हैं।

दस्तावेज- निवेश प्रक्रिया के दौरान आपको कई सारे आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है जिनमें आपका पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र उम्र प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र शामिल है। साथ ही आपको अपनी बैंक की डिटेल्स भी देनी होती है। इन सब चीजों को पहले से एकत्रित कर लेने से आसानी होती है।

रिटर्न का ऐस्टीमेशन- सभी स्कीम्स की हिस्ट्री को स्टडी करके आप उनके रिटर्न का अंदाजा लगा सकते हैं। इस प्रकार आप यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि आपके लिए इन्वेस्ट करना बेनिफिशियल है या नहीं।

 निष्कर्ष

बच्चों के भविष्य को सुरक्षित व स्वर्णिम बनाने के आपके उद्देश्य को पूरा करने के लिए बाजार में कई तरीके की निवेश योजनाएं उपलब्ध है किंतु किसी भी Child plan में निवेश करने से पहले आपको उसे पूरी तरह तोल मोल के देख लेना चाहिए। किसी भी प्लान में इनवेस्ट करने से पहले आपको अपनी आय तथा बचत क्षमता का पूरा आकलन करना चाहिए। अपने रिस्क वहन करने की कैपेसिटी का भी पूरा अनुमान लगाना आपकी जिम्मेदारी है। निवेश करने से पहले इस बात पर जरूर गौर करें कि यदि आपके साथ किसी प्रकार की अनहोनी हो जाती है तो आपके बच्चे की वित्तीय जरूरत पूरी हो पाएं।चाइल्ड बेनिफिट प्लांस में इन्वेस्ट करके आप Income Tax Act 80C के तहत छूट भी प्राप्त कर सकते हैं तथा इनकम टैक्स की धारा 10-(10d) के तहत परिपक्वता के समय मिलने वाली राशि आयकर से मुक्त होती है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर आप बच्चों के लिए एक उपयुक्त इन्वेस्टमेंट स्कीम सिलेक्ट कर सकते हैं।

Scroll to Top