भारतीय बाजार में निवेश के लिए 10 बेहतरीन म्युचुअल फंड्स – Top 10 Mutual Funds in India

0Shares
Top 10 Mutual funds in India

म्युचुअल फंड(Mutual fund) निवेश का एक अत्यंत सहूलियत प्रदान करने वाला साधन हैं जो आपको निवेश के अच्छे विकल्प प्रदान करता है। वैसे तो म्युचुअल फंड काफी ट्रेंड में है किंतु बहुत से लोग आपको ऐसे मिल जायेंगे जिनको म्युचुअल फंड और इनमे इन्वेस्ट करने के तरीकों को लेकर कन्फ्यूजन रहता है। निवेशक मैक्सिमम रिटर्न्स चाहते है किंतु ये जानकारी नहीं होती की किस फंड में इन्वेस्ट करना बेहतर होगा।

अक्सर ही म्युचुअल फंड (Mutual Fund) निवेशकों को दुविधा में पाया जाता है, विशेष कर वे निवेशक जो नए और अपेक्षाकृत अनुभवहीन हो। म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले जब डिसीजन लेने का समय आता है तो अक्सर लोग दोस्तों और सहकर्मियों से Mutual Fund के बारे में पूछताछ करते हैं। परंतु ज्यादातर जो जवाब मिलते हैं वह संतोषजनक नहीं होते। ज्यादातर ऑनलाइन रिसर्च करने वालों को साइट्स पर एक तैयार लिस्ट मिलती है जिनमें कुछ लिंक भी होते हैं। इन साइट्स में ज्यादातर इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस की एक ऐसी लिस्ट तैयार की जाती है जिसमें उनके शॉर्ट टर्म परफॉर्मेंस के बेसिस पर शॉर्टलिस्ट कर बनाया जाता है। यदि आप भी इसी तरीके की समस्या से जूझ रहे हैं और म्युचुअल फंड में निवेश करने के लिए Top 10 mutual fund के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको सही रास्ता दिखाएंगे।

निवेश के लिए 10 बेहतरीन म्युचुअल फंड्स

एक्सिस ब्लूचिप फंड्स(Axis Blue Chip Fund) – एक्सेस ब्लूचिप फंड एक डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड है जो की विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां के शेयर में निवेश करता है। इन्वेस्टर के लिए अच्छा रिटर्न प्रोड्यूस करने का इसका लांग टर्म ट्रैक रिकॉर्ड है यह, एवरेज एनुअल रिटर्न के तौर पर 22.55% रिटर्न देता है और यह भारत के सबसे पॉपुलर फंड्स में से एक है।

मिराए एसेट लार्ज कैप फंड (Mirae Asset Large Cap Fund)- यह म्युचुअल फंड लार्ज कैप शेयरों में इनवेस्ट करता है इसकी स्थापना 4 अप्रैल 2008 को हुई थी तभी से इसका मैनेजमेंट कंपनी के द्वारा किया जा रहा है। इसकी खासियत यह है कि इसे निफ्टी 100 टोटल रिटर्न इंडेक्स के मुकाबले बेंचमार्क किया गया है। जब भी भारत के टॉप 10 म्युचुअल फंड्स की बात की जाती है तो अक्सर मिराए ऐसेट लार्ज कैप फंड इसका हिस्सा होता है। इस फंड का ऐम लोंग टर्म कैपिटल अप्रिशिएसन को हाई ग्रोथ पोटेंशियल स्टॉक के द्वारा एक्वायर करना है। यदि शुरुआत से अब तक का एवरेज रिटर्न देखा जाए तो यह फंड लगभग 15.24% एनुअल रिटर्न प्रदान करता है।

पराग पारिख लोंग टर्म इक्विटी फंड (Parag Parikh Long Term Equity Fund)– यह एक ओपन एंडेड फ्लेक्सी कैप इक्विटी स्कीम है जो की स्टॉक एंड इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट करती है तथा इसका इन्वेस्टमेंट उद्देश्य लंबी अवधि के लिए निवेश करना है। इसकी स्थापना 2013 में की गई थी इसके बाद से यह फ्रंट हाउस पीपीएफएएस के  अंडर है।इस फंड की शुरुआत से अब तक के परफॉर्मेंस के बारे में बात की जाए तो इसमें 38.88% का एनुअल रिटर्न प्रदान किया है। इसकी बेंचमार्क की बात की जाए तो उसे निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्स के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है।

यूटीआई फ्लेक्सिकैप फंड (UTI Flexi Cap Fund) – यह फंड म्युचुअल फंड इक्विटी में और इक्विटी से रिलेटेड सिक्योरिटीज में इन्वेस्टमेंट करता है। इस फंड की एक फ्लैक्सिबल इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी है और यह इंडियन इकॉनमी के किसी भी सेक्टर में निवेश कर सकता है।  यह एक ओपन इंडेड  इक्विटी स्कीम है जिसका इन्वेस्टमेंट एरिया स्टॉक बॉन्ड और मनी मार्केट है। वैसे तो यह फंड मुख्य तौर पर इक्विटी में निवेश करता है लेकिन दूसरी एसेट कैटिगरीज जैसे की फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स के साथ भी जुड़ा है।यदि इसके अब तक की एवरेज  परफॉर्मेंस की बात की जाए तो इसने 10.23% का रिटर्न प्रोवाइड किया है।

एक्सिस मिड कैप फंड (Axis Mixed Cap Fund) – यह एक ओपन एंडेड मिड कैप इक्विटी स्कीम है। इस फंड का उद्देश्य निवेशक को लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ प्रोवाइड करना है। यह निवेशकों के रुपयों को मिड कैप कंपनी के इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट में इनवेस्ट करता है। इसे 2011 में लॉन्च किया गया था अर्थात यह कहा जा सकता हैं कि यह पिछले 10 सालों से अधिक समय से एक्जिस्टेंस में है। अब तक का इसका एवरेज एनुअल रिटर्न 30.87% माना गया है।

कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड (Kotak Emerging Equity Fund) – यह भी एक इक्विटी म्युचुअल फंड योजना है जो कोटक महिंद्र म्युचुअल फंड द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मिड कंपनी में इन्वेस्ट करके इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड सिक्योरिटीज के पोर्टफोलियो से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन प्रोड्यूस करना है। लॉन्च के बाद से अब तक में इस फंड ने 21.11% एवरेज एनुअल रिटर्न दिया है।

एक्सिस स्मॉल कैप फंड(Axis Small Cap Fund) – एक स्मॉल कैप फंड एक इक्विटी म्युचुअल फंड योजना है जिसे डायरेक्ट ग्रोथ एक्सिस म्युचुअल फंड द्वारा लॉन्च किया गया है। इस स्कीम का उद्देश्य स्मॉल कैप कंपनी के इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट की की पोर्टफोलियो से लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन प्रोड्यूस करना है। लॉन्च के बाद से अब तक में इस फंड ने 23.70% एवरेज एनुअल रिटर्न दिया है।

एसबीआई स्मॉल कैप फंड (Axis Small Cap Fund) – इस स्कीम को एसबीआई म्युचुअल फंड ने लांच किया है और यह एक इक्विटी म्युचुअल फंड स्कीम है। यह स्कीम स्मॉल कैंप कंपनियों के इक्विटी शेयर  में डायवर्सिफाइड इन्वेस्टमेंट करके इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और एक ओपन एंडेड स्कीम की लिक्विडिटी का बेनिफिट्स प्रोवाइड करती है। इस फंड के द्वारा अब तक का एवरेज एनुअल रिटर्न 27.98% रिकॉर्ड किया गया है।

एसबीआई इक्विटी हाइब्रिड फंड (SBI Equity Hybrid Fund) – यह स्कीम एसबीआई म्युचुअल फंड द्वारा शुरू की गई एक हाइब्रिड म्युचुअल फंड स्कीम है। यह स्कीम इन्वेस्टर को डेट और इक्विटी के मिक्स में इन्वेस्ट कर लॉन्ग टर्म कैपिटल अप्रिशिएसन ऑफर करना चाहती है। यदि शुरुआत से अब तक इसका एनुअल रिटर्न निकल जाए तो यह एवरेज 13.90% रिटर्न प्रोवाइड करता है।यह एक ओपन एंडेड स्कीम है जो लिक्विडिटी का ऑप्शन प्रोवाइड करती है।

मीराए एसेट हाइब्रिड इक्विटी फंड (Mirae Asset Hybrid Equity Fund) – यह स्कीम मिराए ऐसेट म्युचुअल फंड द्वारा लांच की गई एक हाइब्रिड म्युचुअल फंड स्कीम है। यह स्कीम इन्वेस्टर को लॉन्ग टर्म कैपिटल अप्रिशिएसन ऑफर करती है। यह योजना इक्विटी और इक्विटी रिलेटेड इंस्ट्रूमेंट से, इसके अलावा डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट के कंबाइंड पोर्टफोलियो से कैपिटल गैन ओर करंट इनकम जनरेट करना चाहती है। एवरेज रूप में इस फंड के द्वारा अब तक का दिया हुआ एनुअल रिटर्न 21.47% रिकॉर्ड किया गया है।

निष्कर्ष – पहले के मुकाबले म्युचुअल फंड(Mutual Fund) अब देश में काफी पापुलैरिटी हासिल कर रहा है। पिछले कई दशकों में भारतीय निवेशकों ने अन्य किसी भी निवेश के ऑप्शन को छोड़कर म्युचुअल फंड की तरफ ज्यादा रुझान दिखाया है। म्युचुअल फंड आपके पोर्टफोलियो में डाइवर्सिटी लाने का एक सरल और लेस इन्वेस्टमेंट वाला तरीका ऑफर करते हैं। यह सत्य है कि यह जोखिम भरा होता है पर रिस्क के लेवल को मैनेज करते हुए अपने पैसों को बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका म्युचुअल फंड ही प्रदान करता है। म्युचुअल फंड सबसे बेहतरीन इसलिए है क्योंकि ये मनी ग्रोथ का सबसे बहरीन विकल्प प्रदान करते है।

0Shares
Scroll to Top